बाढ़ की खबर सं / पेज 7

सड़क दुर्घटना में मोकामा थानाध्यक्ष जख्मीबाढ़ . बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबबाग के पास एएसपी के क्राइम मीटिंग में भाग लेने जा रहे मोकामा थाने की जीप में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें मोकामा थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

सड़क दुर्घटना में मोकामा थानाध्यक्ष जख्मीबाढ़ . बुधवार को थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबबाग के पास एएसपी के क्राइम मीटिंग में भाग लेने जा रहे मोकामा थाने की जीप में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. इसमें मोकामा थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. इस संबंध में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टरचालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है. बाढ़ थानाध्यक्ष रामबहादुर महतो ने बताया कि इस संबंध में चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल मोकामा थानाध्यक्ष की हालत नियंत्रण में बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एएसपी मनोज तिवारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों की बैठक बुलायी थी. इसी बैठक में भाग लेने के लिए मोकामा के थानाध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद बाढ़ आ रहे थे. इस दौरान गुलाबबाग के पास अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने पुलिस जीप में टक्कर मार दी. इस घटना में अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल होने की बात बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version