फुलवारीशरीफ की खबर…..
खबर-1फुलवारीशरीफ . टमटम पड़ाव स्थित स्टेट बैंक की एटीएम में बुधवार को लावारिस बैग को देख लोगों में सनसनी फैल गयी. आसपास के दुकानदार वहां जमा हो गये. बैग की पहचान कराने के लिए स्थानीय दुकानदारों ने आसपास के लोगों से काफी देर तक पूछताछ की , लेकिन किसी ने बैग के बारे में जानकारी […]
खबर-1फुलवारीशरीफ . टमटम पड़ाव स्थित स्टेट बैंक की एटीएम में बुधवार को लावारिस बैग को देख लोगों में सनसनी फैल गयी. आसपास के दुकानदार वहां जमा हो गये. बैग की पहचान कराने के लिए स्थानीय दुकानदारों ने आसपास के लोगों से काफी देर तक पूछताछ की , लेकिन किसी ने बैग के बारे में जानकारी नहीं दी. लगभग एक घंटे तक बैग एटीएम में पड़ा रहा. एटीएम में कोई गार्ड नहीं रहने के कारण इसकी पहचान नहीं हो सकी. इसकी सूचना स्थानीय थानेदार अब्दुल गफ्फार को दी गयी . मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. जब बैग का वारिस कोई नहीं मिला, तो थानेदार ने काफी सावधानीपूर्वक बैग की जांच की. छानबीन के क्रम में बैग खाली मिला , तो लोगों ने राहत की सांस ली. थानेदार ने बताया कि गलती से किसी व्यक्ति का बैग वहां छूट गया था , जो बाद में आकर ले गया.