शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों से मांगा बजट का प्राकलन
संवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से 2015-16 के लिए बजट का प्राकलन मांगा है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक एसएम करीम ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है और बजट का प्राक्कलन अविलंब मांगा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालयों से बजट का प्राक्कलन आने के बाद बजट पर […]
संवाददाता, पटनाशिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों से 2015-16 के लिए बजट का प्राकलन मांगा है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशक एसएम करीम ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र लिखा है और बजट का प्राक्कलन अविलंब मांगा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालयों से बजट का प्राक्कलन आने के बाद बजट पर विभागीय कार्य शुरू हो सकेगा. विश्वविद्यालयों से अगर देर से बजट आता है, तो विश्वविद्यालयों के वेतन भुगतान करने के लिए अनुदान स्वीकृत करने में होने वाली देरी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा. उच्च शिक्षा निदेशक ने कहा कि इस संबंध में विश्वविद्यालयों से दो बार (सात नवंबर व तीस नवंबर) बजट के प्राक्कलन की मांग की गयी, लेकिन अब तक कही से भी कोई सूचना नहीं आयी है. शिक्षा विभाग ने पटना, मगध, वीर कुंवर सिंह, जेपी, बिहार, तिलका मांझी, एल एन मिथिला और केएसडीएस विश्वविद्यालय को बजट का प्राक्कलन देने को कहा है.