रेमंड में खरीदारी पर छूट वाउचर पायें-विज्ञापन
पटना. रेमंड ग्राहकों के लिए शरद ऑफर लाया है. हथुआ मार्केट के सामने स्थित दी रेमंड शॉप वेरायटीज के संचालक राहुल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक 7,999 से 12,998 रुपये की खरीद पर 1,500 रुपये तथा 12,999 रुपये उससे अधिक की खरीद पर 3,500 रुपये की छूट वाउचर दी जा रही है. यह वाउचर रेमंड […]
पटना. रेमंड ग्राहकों के लिए शरद ऑफर लाया है. हथुआ मार्केट के सामने स्थित दी रेमंड शॉप वेरायटीज के संचालक राहुल अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक 7,999 से 12,998 रुपये की खरीद पर 1,500 रुपये तथा 12,999 रुपये उससे अधिक की खरीद पर 3,500 रुपये की छूट वाउचर दी जा रही है. यह वाउचर रेमंड के सभी रेडिमेड परिधानों पर 31 दिसंबर तक के लागू होगा. ग्राहकों के लिए हर रेंज में स्टॉक उपलब्ध है.