तीसरे दिन भी 12 घंटे लेट खुली संपूर्ण क्रांति, यात्रियों का हंगामा

संवाददाता, पटनापटना से दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों का गुस्सा आखिरकार पटना जंकशन पर फुट ही गया. ट्रेन की लेट लतीफी परेशान यात्रियों ने बुधवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के बाद रेल प्रशासन की नींद खुली, तब ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी. जानकारी के मुताबिक पटना से दिल्ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 10:02 PM

संवाददाता, पटनापटना से दिल्ली जा रही संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के यात्रियों का गुस्सा आखिरकार पटना जंकशन पर फुट ही गया. ट्रेन की लेट लतीफी परेशान यात्रियों ने बुधवार की सुबह प्लेटफॉर्म पर जम कर हंगामा किया. हंगामे के बाद रेल प्रशासन की नींद खुली, तब ट्रेन ने रफ्तार पकड़ी. जानकारी के मुताबिक पटना से दिल्ली जानेवाली संपूर्ण क्रांति (12393) एक्सप्रेस 12 घंटे लेट से जंकशन पहुंची. रात भर इंतजार कर रहे यात्रियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यह ट्रेन लेट हो रही है. जंकशन की दूसरी बड़ी ट्रेन होने के बाद भी इसकी लेट-लतीफी जारी है. हंगामे के बाद जंकशन पर आये जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को शांत कराया. नहीं थे डिप्टी एसएसट्रेन लेट होने से परेशान आक्रोशित यात्री डिप्टी एसएस चेंबर पहुंचे, लेकिन मौके पर कोई अधिकारी मौजूद नहीं था. इससे यात्री और आक्रोशित हो गये और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा करने लगे. यात्रियों ने आरोप लगाया कि अन्य ट्रेनों की अपेक्षा संपूर्ण क्रांति रोजाना 12 से 15 घंटे लेट हो रही है, बावजूद रेलवे कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. यात्री प्रभात झा ने बताया कि उसका पीएनआर नंबर 643623183 है और हमें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी से यहां आया हूं, यहां पता चला कि ट्रेन 12 घंटे लेट खुलेगी. ठंड में रात तो बड़ी मुश्किल से कटी, लेकिन सुबह पांच बजे भी जब ट्रेन नहीं खुली, तो हमलोग विरोध प्रदर्शन करने लगे. इसी तरह पीके कुमारी ने बताया कि दिल्ली जाने के लिए संपूर्ण क्रांति बेहतर ट्रेन है, लेकिन यह ट्रेन भी 12 घंटे लेट खुल रही है. रेलवे को चाहिए कि लंबी दूरी वाली ट्रेन को सही समय पर चलाये.

Next Article

Exit mobile version