कोचिंग संचालक से अपराधियों ने मांगी दो लाख की रंगदारी
आरा. मैथ क्लासेज के कोचिंग संचालक एसके श्रीवास्तव से अपराधियों ने फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. घटना नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी की है. इस घटना के बाद कोचिंग संचालक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, अपराधियों की […]
आरा. मैथ क्लासेज के कोचिंग संचालक एसके श्रीवास्तव से अपराधियों ने फोन पर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की. घटना नवादा थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी की है. इस घटना के बाद कोचिंग संचालक द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मोबाइल नंबर की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र की पूर्वी गुमटी स्थित मैथ क्लासेज के कोचिंग संचालक एसके श्रीवास्तव के नंबर पर फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी. इस मामले को लेकर संचालक द्वारा स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.