22 को बिहार बंद का समर्थन करेंगे सांख्यिकी स्वयंसेवक
पटना .बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा आगामी 22 दिसंबर को घोषित बिहार बंद के समर्थन की घोषणा की है. संघ के प्रदेश प्रवक्ता मंजय कुमार चंद्रवंशी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मोरचा द्वारा अनुबंध मानदेय स्वयंसेवक आधारित नियोजन नीति समाप्ति, […]
पटना .बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयंसेवक संघ ने बिहार राज्य अनुबंध मानदेय नियोजित सेवा कर्मी संयुक्त मोरचा द्वारा आगामी 22 दिसंबर को घोषित बिहार बंद के समर्थन की घोषणा की है. संघ के प्रदेश प्रवक्ता मंजय कुमार चंद्रवंशी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि मोरचा द्वारा अनुबंध मानदेय स्वयंसेवक आधारित नियोजन नीति समाप्ति, ऐसे तमाम सेवाकर्मियों की स्थायी नियुक्ति सामान काम के लिए सामान वेतनमान देने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों की गारंटी, दमनात्मक कार्रवाई पर रोक सहित सात मांगों का भी हम समर्थन करते हैं. संघ ने सरकार के अनुबंध ठेका, मानदेय नियोजन नीति के कारण शोषण के शिकार बिहार के लाखों होनहार नौजवानों को न्याय व अधिकार के लिए राजनीतिक दलों से बिहार बंद को समर्थन करने के लिए अपील भी की.