गांधी मैदान हादसा: सभी बीडीओ को मिला पीएम रीलिफ फंड का चेक

पटना. गांधी मैदान में रावण वध हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजा देना शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से 31 मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल 9 परिवारों को 50 हजार रुपये मिलना है. प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2014 11:02 PM

पटना. गांधी मैदान में रावण वध हादसे में मारे गये लोगों के आश्रितों और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजा देना शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री राहत कोष की ओर से 31 मृतकों के आश्रितों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल 9 परिवारों को 50 हजार रुपये मिलना है. प्रशासन की सूची में घोषित मृतकों के आश्रितों और गंभीर रूप से घायलों को मुआवजे की राशि उनके प्रखंड के बीडीओ को उपलब्ध करा दिया गया है. बुधवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सभी बीडीओ को चेक सौंप दिया गया. पटना सदर की बीडीओ ने बताया कि नोटिस पहले ही जारी हो गया था, उन्होंने दो पीडि़तों के आश्रितों को चेक सौंप दिया है. जिन परिवारों के लोग हादसे में मरे थे व जो गंभीर रूप से घायल हुए थे, वे अपने प्रखंड में मुआवजा प्राप्त करने के लिए संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version