विद्युतकर्मियों ने की भूख हड़ताल
पटना. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार से डीएम के समक्ष कारगिल चौक पर दो दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. एसोसिएशन का कहना है कि मांगों को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी से वार्ता हुई, जिसमें पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन, मांगों को पूरा […]
पटना. बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार से डीएम के समक्ष कारगिल चौक पर दो दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया गया. एसोसिएशन का कहना है कि मांगों को लेकर बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी से वार्ता हुई, जिसमें पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया. लेकिन, मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है. एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार विमल ने बताया कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों के वेतन व सेवा शर्तों में सुधार और संविदा पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने की मांग किया जा रहा है. भूख हड़ताल के माध्यम से राज्य सरकार की ध्यान आकृष्ट करना है.