एड्स रोगी पहचान के लिए बनेगी टीम: रामधनी सिंह
संवाददाता,पटनाबिहार में एचआइवी संक्रमित रोगियों की सुविधा और पहचान के लिए एक टीम बनेगी. टीम के तहत एड्स रोगियों को हर संभव मदद की जायेगी. यह कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का. बुधवार को संस्था की ओर से होटल अशोक में एड्स के प्रति एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक डॉक्टर के […]
संवाददाता,पटनाबिहार में एचआइवी संक्रमित रोगियों की सुविधा और पहचान के लिए एक टीम बनेगी. टीम के तहत एड्स रोगियों को हर संभव मदद की जायेगी. यह कहना है बिहार के स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह का. बुधवार को संस्था की ओर से होटल अशोक में एड्स के प्रति एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. एक डॉक्टर के बताये गये आंकड़े के बाद मंत्री ने टीम बनाने की बात कही. वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डेढ़ लाख एचआइवी संक्रमित रोगियों में से महज 70 हजार लोगों का ही पहचान हो पायी है. उन्होंने जागरूकता लाने की बात कही.