रैन बसेरा में अतिक्रमण: अरुण सिन्हा

रैन बसेरा में अतिक्रमण: अरुण सिन्हाविरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा दिनों दिन तापमान में गिरावट से लोग परेशान हो रहे हैं. इसकी राज्य सरकार को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ कुहासे एवं ठंड में गरीब सड़क पर ठिठुरने को मजबूर हें तो दूसरी तरफ गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 12:03 AM

रैन बसेरा में अतिक्रमण: अरुण सिन्हाविरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा दिनों दिन तापमान में गिरावट से लोग परेशान हो रहे हैं. इसकी राज्य सरकार को कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा है कि एक तरफ कुहासे एवं ठंड में गरीब सड़क पर ठिठुरने को मजबूर हें तो दूसरी तरफ गरीबों के रहने वाले रैन वसेरों पर अतिक्रमण बना हुआ है. कई रैन बसेरा की स्थिति जर्जर हो चुकी है. उन्होंेने कहा कि वास्तविक स्थिति यह है कि अभी तक एक भी जगह रैन बसेरा को अतिक्रमण से मुक्त नहीं कराया गया है न ही रैन बसेरा की मरम्मती करायी गयी है. मोदी के प्रश्न का जवाब दे जदयू प्रवक्ता : सुधीर शर्मासंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार शर्मा ने कहा है कि जद(यू) प्रवक्ता नीरज कुमार, संजय सिंह, श्याम रजक सुशील कुमार मोदी के प्रश्नों के जवाब दें न कि बहाना बनायें. जदयू प्रवक्ता पर मोदी के प्रश्न पर थेथरोलॉजी करने का आरोप उन्होंने लगाया. शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार से लड़ने का क्षमता खो चुके हैं और सरकार से भाजपा के हटने के बाद पूरी सरकार ही भ्रष्टाचार में डूब चुकी है.

Next Article

Exit mobile version