पीयू छात्रा ने लगायी कोर्ट से गुहार
पटना . पीयू पीजी की एक छात्रा ने पटना हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है. बुधवार को छात्रा ने पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के खिलाफ पत्र लिख अमानवीय आचरण के संबंध में शिकायत की है. छात्रा ने लिखा है कि 60 प्रतिशत उपस्थिति रहने के कारण मुझे परीक्षा में सेंटअप […]
पटना . पीयू पीजी की एक छात्रा ने पटना हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में शिकायत की है. बुधवार को छात्रा ने पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री के खिलाफ पत्र लिख अमानवीय आचरण के संबंध में शिकायत की है. छात्रा ने लिखा है कि 60 प्रतिशत उपस्थिति रहने के कारण मुझे परीक्षा में सेंटअप नहीं किया गया. छात्रा ने इसके पीछे अपनी गर्भ धारण की स्थिति बतायी.