पटना: ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर के बाद महिला थाने में बुधवार को चहलकदमी देखने को मिली. थानाध्यक्ष भी समय पर पहुंची और फाइलों को निबटारा करती दिखीं. थाने के सभी पुलिस कर्मी भी समय से ड्यूटी पर तैनात रहे.
सभी अपने टेबुलों पर बैठ फाइलों का निबटारा करते दिखे, तो थाना पहुंचनेवाली सभी आवेदिकाओं की शिकायतें भी दर्ज की गयीं. सुबह नौ बजे से ही थानाध्यक्ष चेंबर में बैठ शिकायतों का निबटारा करती रहीं. समय पर खुले थाने के बाद महिलाओं को लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ा. बारी-बारी से महिलाओं को बुला कर मामलों की सुनवाई की गयी.
हर दिन 8-10 मामले : महिला थाने में प्रतिदिन 8-10 मामले दर्ज किये जाते हैं. इनमें दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व साइबर क्राइम से संबंधित होते हैं. थानाध्यक्ष के अनुसार घरेलू हिंसा से जुड़े ज्यादातर मामले महिला हेल्प
डेस्क में भेज दिये जाते हैं, जहां काउंसेलिंग कर मामलों का निबटारा किया जाता है. वहीं साइबर क्राइम व प्रेम विवाह रचानेवाले युवकों की संख्या अधिक होती है. इन मामलों में एफआइआर दर्ज कर संबंधित क्षेत्रों के थाने को सूचना देकर सुरक्षा दी जाती है.