परिणीति चोपड़ा ने रणवीर को कहा ‘आइ लव यू’
परिणीति चोपड़ा ने रणवीर सिंह को खुद के बेहद करीब बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने रणवीर को ट्विटर पर सरेआम ‘आइ लव यू’ तक कह डाला. उन्होंने लिखा, 3 साल पुरानी मैं और 4 साल पुराने रणवीर!! उनके लिए मेरे दिल में हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा. आइ लव यू रणवीर! परिणीति चोपड़ा ने अपने […]
परिणीति चोपड़ा ने रणवीर सिंह को खुद के बेहद करीब बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने रणवीर को ट्विटर पर सरेआम ‘आइ लव यू’ तक कह डाला. उन्होंने लिखा, 3 साल पुरानी मैं और 4 साल पुराने रणवीर!! उनके लिए मेरे दिल में हमेशा सॉफ्ट कॉर्नर रहेगा. आइ लव यू रणवीर! परिणीति चोपड़ा ने अपने फिल्मी करियर की शुरु आत ‘रिकी बहल’ से की थी, जिसमें रणवीर ही उनके हीरो थे. ये दोनों ‘किल दिल’ में भी साथ काम कर चुके हैं.अब इसका क्या मतलब निकाला जाये, यह तो परिणीति चोपड़ा ही बेहतर बता सकती हैं, लेकिन हम बस इतना कहेंगे कि उनका यह ट्वीट मनीष शर्मा से ब्रेकअप की खबरों के बीच आया है. हाल ही में एक अंग्रेजी अखबार ने रिपोर्ट छापी थी कि परिणीति मुंबई के उपनगर बांद्रा में नया घर तलाश रही हैं. अखबार ने दावा किया था कि कुछ साल पहले जब परिणीति ने मनीष को डेट करना स्टार्ट किया था, तब वह उनके अंधेरी वाले घर में रहने चली गई थीं, लेकिन अब दोनों का ब्रेकअप हो गया है और परिणीति अपने लिए नया घर तलाश रही हैं.