‘अलोन’ में बिपाशा का अल्ट्रा हॉट अंदाज

बिपाशा बसु हॉरर क्वीन हैं और उनकी हॉरर फिल्मों को उसके सेक्स संबंधी मसाले के लिए भी पहचाना जाता है. लगता है पिछली फिल्म ‘आत्मा’ और ‘क्र ीचर’ में वे अपना हॉट पक्ष भूल गई थीं, इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकी थी, लेकिन अब वे अपनी अगली फिल्म अलोन में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 2:01 PM

बिपाशा बसु हॉरर क्वीन हैं और उनकी हॉरर फिल्मों को उसके सेक्स संबंधी मसाले के लिए भी पहचाना जाता है. लगता है पिछली फिल्म ‘आत्मा’ और ‘क्र ीचर’ में वे अपना हॉट पक्ष भूल गई थीं, इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर सकी थी, लेकिन अब वे अपनी अगली फिल्म अलोन में इस कमी को पूरा करती नजर आ रही हैं. वे फिल्म में अल्ट्रा-ग्लैमरस और सेक्सी किरदार कर रही हैं. फिल्म में उनके बोल्ड सीन्स की भरमार है. फिर चाहे करण सिंह ग्रोवर के साथ उनकी स्मूचिंग हो या फिर अन्य गर्मागरम दृश्य. फिल्म में दोनों की गर्मागर्म केमिस्ट्री है. फिल्म की कहानी दो जुड़वा बहनों की है. करण सिंह ग्रोवर एक बहन के प्यार में पड़ जाता है और फिर खौफनाक खेल शुरू हो जाता है. फिल्म को भूषण पटेल ने डायरेक्ट किया और यह 16 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version