नीतीश जैसी पदत्याग की मिसाल भाजपा के पास है क्या : नीरज

सुशील मोदी से 10वां सवालसंवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकसभा में जनादेश नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से 10वां सवाल पूछा है कि पर्याप्त संख्या बल रहने के बाद भी पदत्याग की भाजपा के पास अगर कोई मिसाल है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 6:01 PM

सुशील मोदी से 10वां सवालसंवाददाता, पटना जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकसभा में जनादेश नहीं मिलने पर इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी से 10वां सवाल पूछा है कि पर्याप्त संख्या बल रहने के बाद भी पदत्याग की भाजपा के पास अगर कोई मिसाल है, तो यह बिहार की जनता को बताएं. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बीजेपी नेता सुशील मोदी की राजनीतिक विश्वसनीयता पर संदेह है. इसीलिए उन्हें भाजपाशासित प्रदेशों में घटित राजनीतिक घटनाओं से केंद्रीय नेतृत्व ने अवगत नहीं कराया है. जदयू प्रवक्ता ने 10वें सवाल के रूप में कहा है कि सुशील मोदी का मुखौटा शब्द से गहरा लगाव है. उनके राजनीतिक गुरु ने भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को मुखौटा कहा था. सुशील मोदी भूल गये हैं कि 2001 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के इस्तीफे के बाद नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री बने थे. 2004 में उमा भारती पर आपराधिक मुकदमा दर्ज होने पर उन्हें इस्तीफा दिलवा कर बाबूलाल गौड़ को नया मुखौटा बनाया गया था. 2011 में भ्रष्टाचार के आरोपित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद सदानंद गौड़ा को भी मुखौटा बनाया गया था. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के काम करने व कानून का राज स्थापित करने के बावजूद लोकसभा चुनाव में जनादेश न मिलने के कारण इस्तीफा देने पर नया जनादेश की सलाह देना कुतर्क की पराकाष्ठा है. एक तरफ सुशील मोदी मुखौटा कहते हैं, दूसरी तरफ उनके दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन व नये राजनीतिक सहयोगी लोजपा सुप्रीम रामविलास पासवान बेहतर मुख्यमंत्री बताते हैं. इनमें कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ पता नहीं?

Next Article

Exit mobile version