मगध महिला कॉलेज में चला जागरूकता अभियान
भाजपा विधायक ने छात्राओं से की भाजपा से जुड़ने की अपीललाइफ रिपोर्टर @ पटनाभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मगध महिला कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया. पार्टी ने निर्णय लिया है कि सारे महिला कॉलेजों में कैंपेन चलाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसी कैंपेन के तहत मगध महिला […]
भाजपा विधायक ने छात्राओं से की भाजपा से जुड़ने की अपीललाइफ रिपोर्टर @ पटनाभारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मगध महिला कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया. पार्टी ने निर्णय लिया है कि सारे महिला कॉलेजों में कैंपेन चलाकर प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसी कैंपेन के तहत मगध महिला कॉलेज में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की वक्ता पालीगंज की विधायक डॉ उषा विद्यार्थी ने युवा महिलाओं से अपील की कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है, उनका संकल्प भारत के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने छात्राओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अभियान में युवाओं की भागीदारी बहुत मायने रखती है, इसलिए हमारे देश का युवा वर्ग आगे आये. उन्होंने छात्राओं को भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़ने की भी अपील की. इसके लिए उन्हें टॉल फ्री नंबर 18002662020 पर मिस कॉल करने को कहा. इस नंबर पर कॉल करने के बाद वे खुद इस अभियान से जुड़ जायेंगे. इस कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने भी अपनी भागीदारी दिखायी. भारतीय जनता पार्टी की नेत्री हीरा सिंह, अनामिका शंकर, पूनम स्िंाह और सहयोगी मीडियाकर्मी अशोक भट्ट ने मिलकर कॉलेज में यह कैंपेन चलाया. कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य छात्राओं को जागरूक करना था.