नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सभी दलों के सहमत होने पर धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाये जाने संबंधी सुझाव के लिए गुरुवार को सरकार की कड़ी आलोचना की और इसे मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण बताया.संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से किसी दूसरे धर्म में जाना चाहता है, तो ऐसे में धर्मांतरण पर रोक लगाना अनुचित होगा. क्या वेंकैया नायडू किसी को स्वेच्छा से किसी अन्य धर्म को अपनाने से रोक सकते हैं. यह मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण होगा. अपने धर्म का चुनाव करना एक मौलिक अधिकार है. लेकिन किसी फायदे का लालच देकर किसी का धर्म परिवर्तित करना एक अपराध है और यह ऐसे ही रहना चाहिए. कांग्रेस नेता ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार से आगरा में जबरन धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की भी मांग की.उन्होंने कहा, उत्तर प्रदेश में सपा सत्ता में है. उसे प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए और शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए. सिंह ने कहा, हम सब को यह इंतजार है कि अखिलेश यादव में कितनी हिम्मत है. वह कितने लोगों को गिरफ्तार करते हैं और कितनी कड़ाई करते हैं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह आरएसएस और भाजपा की इस प्रकार के आयोजनों के जरिये राजनीतिक तनाव पैदा करने की राजनीतिक साजिश है, जिससे उन्हें राजनीतिक लाभ लेने में मदद मिली है.
BREAKING NEWS
धर्मांतरण पर प्रतिबंध मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण : कांग्रेस
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सभी दलों के सहमत होने पर धर्मांतरण को प्रतिबंधित करने के लिए कानून बनाये जाने संबंधी सुझाव के लिए गुरुवार को सरकार की कड़ी आलोचना की और इसे मौलिक अधिकारों का अतिक्रमण बताया.संसद के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement