छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू पंडारक. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रखंड मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसके निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद सिंह ने बताया कि इस छात्रावास में कुल 100 छात्राएं रहेंगी. उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहनेवाली छात्राओं का पठन-पाठन कार्य मध्य विद्यालय, पंडारक में होगा. उन्होंने बताया कि छात्रावास आधुनिक होगा. ज्ञात हो कि यह योजना काफी समय से लंबित थी. निर्माण कार्य में देर होने से गुस्साये पूर्व डीएम ने समीक्षा के बाद मध्य विद्यालय, पंडारक के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके वेतन पर रोक लगा दी थी. पटवन के विवाद में जख्मी किया पंडारक. थाना क्षेत्र के माणिकपुर गांव में पटवन करने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों घनश्याम कुमार व उमा यादव को गुरुवार को मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस ने दोनों घायलों का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. जख्मी ने थाने में आवेदन दिया है.13 दिसंबर को शिविर लगा दिया जायेगा विद्युत कनेक्शन पंडारक. प्रखंड के बिहारी बिगहा विद्युत उपकेंद्र में 13 दिसंबर को शिविर लगा कर लोगों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा. यह जानकारी विद्युत कंपनी के सहायक अभियंता ने गुरुवार को दी.
्र्रपंडारक सं / पेज 6
छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू पंडारक. लंबी जद्दोजहद के बाद प्रखंड मुख्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इसके निर्माण पर लगभग 40 लाख रुपये खर्च होंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजी प्रसाद सिंह ने बताया कि इस छात्रावास में कुल 100 छात्राएं रहेंगी. उन्होंने बताया कि छात्रावास में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement