बिहार में बाढ़ के निराकरण पर 13 को होगा महा मंथन

जल संसाधन के अंतरराष्ट्रीय विद्वान डॉ त्रियुगी प्रसाद देंगे बाढ़ से बचाव के टिप्स नेपाल और पुणे के कई जल प्रबंधन विशेषज्ञ बिहार में बाढ़ पर देंगे व्याख्यान संवाददाता, पटना उत्तर बिहार की नदियों में बाढ़ पूर्व सूचना-समस्या, चुनौती और निराकरण पर 13 दिसंबर को पटना में मंथन होगा. बाढ़ निराकरण को ले कर होनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 9:02 PM

जल संसाधन के अंतरराष्ट्रीय विद्वान डॉ त्रियुगी प्रसाद देंगे बाढ़ से बचाव के टिप्स नेपाल और पुणे के कई जल प्रबंधन विशेषज्ञ बिहार में बाढ़ पर देंगे व्याख्यान संवाददाता, पटना उत्तर बिहार की नदियों में बाढ़ पूर्व सूचना-समस्या, चुनौती और निराकरण पर 13 दिसंबर को पटना में मंथन होगा. बाढ़ निराकरण को ले कर होनेवाले राष्ट्रीय सेमिनार में नेशनल लेवल से चार स्पेशलिस्ट शामिल होंगे. सेमिनार पटना के होटल पाटलिपुत्रा एक्जोटिका में होगा. यह जानकारी गुरुवार को आइडब्लूआरएस के चेयरमैन प्रो संतोष कुमार और सेमिनार की संयोजिक आरती सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि सेमिनार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, आपदा प्रबंधन के वाइस चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा और जल संसाधन विभाग के सचिव दीपक कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे. तकनीकी सत्र की अध्यक्षता जल संसाधन के अंतरराष्ट्रीय विद्वान डॉ त्रियुगी प्रसाद करेंगे. सेमिनार का आयोजन इंडियन वाटर रिसोर्सेज सोसाइटी बिहार-झारखंड और बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है. सेमिनार में नेपाल के सीडब्लूआइडीपी के पूर्व महानिदेशक प्रकाश पांडेल, पूना सीडब्लूसी के निदेशक डॉ आरएन संखुआ, सीडब्लू सी और एमडीडीएचआइ इंडिया के डॉ जीएन पौडवाल अपना पत्र प्रस्तुत करेंगे. वहीं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता इंदू भूषण कुमार की-नोट पेश करेंगे.

Next Article

Exit mobile version