गेरी के मरने के बाद पूरे इनक्लोजर में केमीकल की छिड़काव
लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना जू में 14 वर्षीय गेरी( गेंडा) की मौत मंगलवार की शाम में हो गयी. इस वजह से गेरी के डेढ़ साल के बच्चे को पुराने केज से हटा दिया गया है. क्योंकि गेरी की मौत एंथ्रेक्स नामक खतरनाक बीमारी से हुई थी, जिससे आस-पास सभी जानवरों में इनफेक्शन होेने का डर है. इस […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना जू में 14 वर्षीय गेरी( गेंडा) की मौत मंगलवार की शाम में हो गयी. इस वजह से गेरी के डेढ़ साल के बच्चे को पुराने केज से हटा दिया गया है. क्योंकि गेरी की मौत एंथ्रेक्स नामक खतरनाक बीमारी से हुई थी, जिससे आस-पास सभी जानवरों में इनफेक्शन होेने का डर है. इस वजह से एक गेंडा के केज के सभी पार्ट को डिस इनफेक्शन किया जा रहा है, ताकि एंथ्रेक्स बीमारी का कोई भी किटानू आस-पास न रहे. इसलिए जू प्रशासन बाकी जानवरों को बचाने के लिए कई तरह की केमिकल की छिड़काव कर रही है. एक राइनों में में 6 केज है. इस बारे में जू के अधिकारियों ने बताया कि इस बीमारी की बैक्टेरियां मिट्टी में भी पायी जाती जाती है. 36 घंटे में इनक्लोजर की होगी सफाईइस सफाई और केमिकल के छिड़काव के लिए जू ने 36 घंटे का समय लिया है, जिसमें देर रात तक मजदूरों से चुना, केमिकल और फायर गन से सभी इनक्लोजर के अंदर डिस-इनफेक्शन किया जा रहा है. फायर गन का इस्तेमाल इसलिए किया जा रहा है, ताकि इससे निकरने वाले गैस से सभी जगह केमिकल आसानी से चला जाये. साथ ही इसलिए केमिकल और चुने का पैकेट भी पहले से एक्स्ट्रा मंगा कर रखा हुआ है.