देसी शराब की कीमत में एक रुपये की वृद्धि,सं
– उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग ने जारी की अधिसूचना संवाददाता,पटनाराज्य में देसी शराब अब महंगी हो गयी है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इसकी दर में एक रुपये की वृद्धि कर दी है. गुरुवार को विभाग की तरफ से संबंधित अधिसूचना जारी करने के साथ ही सूबे में अब नयी दर पर शराब […]
– उत्पादन एवं मद्य निषेध विभाग ने जारी की अधिसूचना संवाददाता,पटनाराज्य में देसी शराब अब महंगी हो गयी है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इसकी दर में एक रुपये की वृद्धि कर दी है. गुरुवार को विभाग की तरफ से संबंधित अधिसूचना जारी करने के साथ ही सूबे में अब नयी दर पर शराब बिकेगी. 200 मिली के पाउच की कीमत 19 से बढ़ कर 20 रुपये और 400 मिली की कीमत 36 से बढ़ कर 37 रुपये हो गयी है. राज्य की सभी देसी शराब दुकान या कलाली में इस नयी दर से शराब बेचने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही इससे अधिक कीमत में शराब बेचने पर पाबंदी लगा दी गयी है.गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सरकार ने छोआ या मोलासेस के रेट में 100 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की थी. यह छोआ चीनी मिलों से मिलता है. इससे राज्य में मोलासेस की नयी दर 283 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी. मोलासेस से ही स्पिरिट तैयार होता है, जिससे देसी शराब बनती है. मोलासेस का रेट बढ़ने से स्पिरिट की कीमत 6 रुपये 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी है. इस कारण देसी शराब की दर में यह वृद्धि की गयी है.