मसौढ़ी-चार सं / पेज 6
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप नौकरी होने के बाद शादी से किया इनकारमसौढ़ी. शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती का दो साल पूर्व यौन शोषण किया, लेकिन नौकरी होने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. थक -हार कर युवती ने बीते 17 अक्तूबर को भोजपुर जिले के उदवंतनगर […]
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का आरोप नौकरी होने के बाद शादी से किया इनकारमसौढ़ी. शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती का दो साल पूर्व यौन शोषण किया, लेकिन नौकरी होने के बाद उसने शादी करने से इनकार कर दिया. थक -हार कर युवती ने बीते 17 अक्तूबर को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना के काजुआरा गांव के राजू सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी के आलोक में गुरुवार को युवती ने स्थानीय व्यवहार न्यायालय में धारा-164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया.