अलंकार ऑटो से दिसंबर में खरीदें वाहन-विज्ञापन
पटना. अलंकार ऑटो सेल्स एंड सर्विस में वाहनों की खरीद पर आकर्षक ऑफर पर दिया जा रहा है. शोरूम के जेनरल मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मारुति अपने सभी गाडि़यों पर साल की सबसे बड़ी छूट दिसंबर माह में दे रही है. कंपनी जनवरी, 2015 से गाडि़यों के दाम में एक से दो […]
पटना. अलंकार ऑटो सेल्स एंड सर्विस में वाहनों की खरीद पर आकर्षक ऑफर पर दिया जा रहा है. शोरूम के जेनरल मैनेजर संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मारुति अपने सभी गाडि़यों पर साल की सबसे बड़ी छूट दिसंबर माह में दे रही है. कंपनी जनवरी, 2015 से गाडि़यों के दाम में एक से दो प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी. गाडि़यों के दाम में 15,000 रुपये से 25,000 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि ग्राहकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए. अलंकार ऑटो ने दोनों शोरूम राजापुर पुल एवं बेली रोड में गाडि़यों के संपूर्ण रेंज रखा है. दाम बढ़ने की आशंका से ग्राहकों ने काफी संख्या में अपनी पसंद की गाडि़यों की बुकिंग भी करवा रखी है.