हथुआ मार्केट में तनिष्क का नया शोरूम-विज्ञापन
पटना. ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी तनिष्क का नया शोरूम हथुआ मार्केट के सामने बाड़ी रोड में खुल रहा है. शोरूम के प्रोपराइटर पवन अग्रवाल ने बताया कि इस शोरूम में 5,000 से अधिक डिजाइनों में आभूषण उपलब्ध कराये गये हैं. स्टोर में लगन के अनुरूप आकर्षक डिजाइनों के गहने उपलब्ध कराये गये हैं. टाटा ग्रुप की […]
पटना. ब्रांडेड ज्वेलरी कंपनी तनिष्क का नया शोरूम हथुआ मार्केट के सामने बाड़ी रोड में खुल रहा है. शोरूम के प्रोपराइटर पवन अग्रवाल ने बताया कि इस शोरूम में 5,000 से अधिक डिजाइनों में आभूषण उपलब्ध कराये गये हैं. स्टोर में लगन के अनुरूप आकर्षक डिजाइनों के गहने उपलब्ध कराये गये हैं. टाटा ग्रुप की तनिष्क ज्वेलरी श्रेष्ठ कलाकार, विशिष्ट डिजाइनों और शुद्धता की गारंटी का दूसरा नाम है. स्टोर में तनिष्क का लोकप्रिय सर्टिफिकेशन ऑफ ऑथेंटिसिटी परंपरा भी जारी रखी जायेगी. यह सोने के खरेपन के अलावा हीरों के कलर, क्लैरिटी तथा कैरेटेज को प्रमाणित करती है.