चोरी गये कंप्यूटर का नहीं चला पता, आरक्षियों से होगी पूछताछ
संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर स्थित पटना पुलिस लाइन स्थित सार्जेंट मेजर द्वितीय साबिर हुसैन खान के कार्यालय से पूरा कंप्यूटर सेट गायब होने के मामले में पुलिस अब वायरलेस ऑपरेटर नीरज कुमार व आरक्षी संतोष कुमार से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही एसएसपी ने सार्जेंट मेजर से इस बात की जानकारी मांगी […]
संवाददाता, पटना बुद्धा कॉलोनी थाने के लोदीपुर स्थित पटना पुलिस लाइन स्थित सार्जेंट मेजर द्वितीय साबिर हुसैन खान के कार्यालय से पूरा कंप्यूटर सेट गायब होने के मामले में पुलिस अब वायरलेस ऑपरेटर नीरज कुमार व आरक्षी संतोष कुमार से पूछताछ करेगी. इसके साथ ही एसएसपी ने सार्जेंट मेजर से इस बात की जानकारी मांगी है कि उस कंप्यूटर में क्या-क्या फीड थे. इधर घटना के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी कंप्यूटर की बरामदगी नहीं हो पायी है. वहीं एसएसपी जितेंद्र राणा ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. एसएसपी ने कहा कि दोनों आरक्षियों से पूछताछ की जायेगी. इस मामले में जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आयेगी, उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. उधर इस घटना के बाद पुलिस लाइन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और गेट पर आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है. मालूम हो कि रात्रि ड्यूटी में रहे नीरज कुमार के बयान पर कंप्यूटर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उन्होंने बताया था कि उसने कार्यालय के गेट को रात में बंद कर दिया था और सुबह में खोला था. इसके बाद सबसे पहले आरक्षी संतोष कुमार कार्यालय के अंदर गये थे और उन्होंने ही चोरी होने की जानकारी दी थी.