चार किलो सोना के साथ पकड़ा गया बैंकॉक से आ रहा यात्रीिििि
बैंकाक जूते में एक करोड़ का सोना छिपा कर लाया, गया एयरपोर्ट पर पकड़ा गयाएक करोड़ रुपये के सोने को जूते की सोल व हिल में छुपा कर बैंकॉक से ला रहा था सोनातस्कर की पहचान विपिन गुप्ता के रूप में की गयी है, कस्टम के हिरासत में चल रहा है पूछताछसंवाददाता, पटनागया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट […]
बैंकाक जूते में एक करोड़ का सोना छिपा कर लाया, गया एयरपोर्ट पर पकड़ा गयाएक करोड़ रुपये के सोने को जूते की सोल व हिल में छुपा कर बैंकॉक से ला रहा था सोनातस्कर की पहचान विपिन गुप्ता के रूप में की गयी है, कस्टम के हिरासत में चल रहा है पूछताछसंवाददाता, पटनागया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आइबी ने गुरुवार को विपिन गुप्ता नामक एक व्यक्ति को चार किलो सोने के साथ गिरफ्तार कर उसे कस्टम के हवाले कर दिया. बैंकॉक से गया पहंुचा यह यात्री अपने जूतों में चार किलो सोना लेकर गया एयरपोर्ट पर विमान से उतरा था. कस्टम के अधिकारी उसे अपनी हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रहे हैं. बताया जाता है कि उसने कुछ अन्य नामों का भी खुलासा किया है, जो उसके इस धंधे में शामिल हैं. बरामद सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये से भी अधिक बतायी जाती है.आइबी सूत्रों के अनुसार, सूचना मिली थी कि बैंकॉक से गया आनेवाले एक विमान में एक व्यक्ति चार किलो सोना के साथ सफर कर रहा है. इसके बाद आइबी की टीम तत्काल हरकत में आयी और गया एयरपोर्ट पर उतरनेवाले सभी यात्रियों की सघन जांच शुरू की. इस दौरान उसके किसी भी बैग व अन्य सामान में सोना नहीं मिला. लेकिन, जब उसकी तलाशी शुरू की गयी, तो उसके जूते की हिल और सोल में छुपा कर रखे गये चार किलो सोना बरामद कर लिया गया. आइबी सूत्रों ने बताया कि इस व्यक्ति ने अपने जूते को कुछ इस प्रकार डिजाइन कर रखा था कि उसके हिल और सोल में काफी जगह बनायी गयी थी.