एटीएम काट रहा जेब खबर में जोड़

बैंकअपने एटीएम सेअन्य एटीएम से एचडीएफसीपांच बारपांच बार एक्सिस पांच बारपांच बारभारतीय स्टेट बैंक पांच बारपांच बार आइसीआइसीआइपांच बारपांच बार नोट : अपने एटीएम और अन्य एटीएम से प्रति माह में पांच-पांच बार मुफ्त ट्रांजेक्शन की अनुमति है. जबकि इससे अधिक एटीएम से नकद निकासी करने पर 20 रुपये और 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स यानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2014 11:02 PM

बैंकअपने एटीएम सेअन्य एटीएम से एचडीएफसीपांच बारपांच बार एक्सिस पांच बारपांच बारभारतीय स्टेट बैंक पांच बारपांच बार आइसीआइसीआइपांच बारपांच बार नोट : अपने एटीएम और अन्य एटीएम से प्रति माह में पांच-पांच बार मुफ्त ट्रांजेक्शन की अनुमति है. जबकि इससे अधिक एटीएम से नकद निकासी करने पर 20 रुपये और 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स यानी 22.47 रुपये और मिनी स्टेटमेंट, पिन चेंज आदि करने पर 8.50 रुपये और 12.36 प्रतिशत टैक्स यानी 9.55 रुपये लगेगा. जबकि भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए पांच बार से अधिक अपने एटीएम का प्रयोग करने पर पांच रुपये और 12.36 प्रतिशत सर्विस टैक्स चार्ज किया है. आइसीआइसीआइ बैंक नया नियम एक जनवरी 2015 से लागू करेगा.

Next Article

Exit mobile version