श्रद्धांजलि रथ का लोगों ने किया स्वागत,सं
संवाददाता,पटना.रालोसपा के श्रद्धांजलि रथ ने पटना जिले के कुम्हरार,फतुहा,विक्रम व मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. रथ पर सवार पार्टी के नेताओं ने लोगों से 13 दिसंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल आने का आह्वान किया. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु व मीडिया प्रभारी अनिल यादव ने बताया […]
संवाददाता,पटना.रालोसपा के श्रद्धांजलि रथ ने पटना जिले के कुम्हरार,फतुहा,विक्रम व मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. रथ पर सवार पार्टी के नेताओं ने लोगों से 13 दिसंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल आने का आह्वान किया. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु व मीडिया प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि श्रद्धांजलि रथ का लोगों ने स्वागत किया. लालू-राबड़ी राज में आतंक व जंगल राज से मुक्ति दिलाने के दौरान शहीद कार्यकर्ताओं के सम्मान में रालोसपा ने श्रद्धांजलि रथ निकाला है. रथ के भ्रमण के दौरान विभिन्न जगह पर आयोजित सभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह रथ यात्रा प्रभारी डॉ जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता प्रो.अभयानंद सुमन,महासचिव माया श्रीवास्तव व अजय कुमार समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी नाकामी छिपाने व जनप्रतिनिधियों को अपमानित करने के लिए पटना नगर निगम को भंग करने की कवायद शुरू की है. राजधानीवासी पहले से ही मेयर व कमिश्नर विवाद से नारकीय जीवन जीने को विवश थे. निगम को भंग करने की कवायद ने सारा विकास कार्य ठप कर दिया है. मुख्यमंत्री से अविलंब हस्तक्षेप कर पूरे प्रकरण की जांच विधान सभा व विधान परिषद की संयुक्त कमेटी से कराने की अपील की है.