रिश्तों की उलझन: कर्नल के खिलाफ की शिकायत

पटना/ दानापुर: दानापुर थाना स्थित सैनिक अस्पताल के चिकित्सक मेजर डॉ विनोद कुमार ने अपनी पत्नी का उसी स्कूल के चेयरमैन कर्नल रवि चंद्र के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है. चिकित्सक पति ने दोनों के अवैध संबंधों को रंगेहाथ पकड़ने व उन दोनों की आपत्तिजनक तसवीर मोबाइल फोन से उतारने का दावा करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2014 1:00 AM

पटना/ दानापुर: दानापुर थाना स्थित सैनिक अस्पताल के चिकित्सक मेजर डॉ विनोद कुमार ने अपनी पत्नी का उसी स्कूल के चेयरमैन कर्नल रवि चंद्र के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया है.

चिकित्सक पति ने दोनों के अवैध संबंधों को रंगेहाथ पकड़ने व उन दोनों की आपत्तिजनक तसवीर मोबाइल फोन से उतारने का दावा करते हुए दानापुर थाने से लिखित शिकायत की है. साथ ही इसकी लिखित सूचना झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के जीओसी को भी दे दी गयी है.

इसमें उन्होंने मोबाइल छीनने का भी आरोप लगाया है. चिकित्सक डॉ विनोद कुमार मूल रूप से हरियाणा के सोनीपत के मुरघल के रेवली के रहनेवाले हैं और वर्ष 2013 से सैनिक अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत हैं. वे दानापुर छावनी के आर इन्क्लेब 122/3 मकान संख्या में रह रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी व आठ वर्षीय बेटा आदित्य डांगर रहते हैं.

इधर चिकित्सक की शिकायत पर कर्नल के खिलाफ दानापुर थाने में आइपीसी की धारा 497, 341, 348, 506, 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. अनुसंधान में सही पाये जाने पर आरोपित कर्नल को कोर्ट से वारंट लेकर गिरफ्तार किया जायेगा. वहीं इस संबंध में कर्नल रवि से फोन पर संपर्क किया, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, जबकि सब एरिया मुख्यालय के डिप्टी जीओसी विनय डीमान से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया.

पड़ोसी ने पीछा करने से किया मना : चिकित्सक ने पुलिस को बताया कि रात में भाग रहे कर्नल को मैंने पीछा करने के लिए निकला, तो पड़ोसियों ने अंधेरे में पीछा करने से मना कर दिया. आरोपित के जाने के बाद मेरी पत्नी ने धमकी दी कि अगर वह कार्रवाई करेगा, तो उसे और उसके पूरे परिवार को बरबाद करने के साथ ही उसकी नौकरी भी समाप्त करा देगी. डॉक्टर ने बताया कि पत्नी का मोबाइल नीचे गिरा हुआ मिला, जिसमें कर्नल व पत्नी के बीच बातचीत व एसएमएस व वाट्सअप पर घर पर बुलाने की जानकारी उपलब्ध है.

पत्नी पर पहले से ही था शक

डॉ विनोद ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का अवैध संबंध स्कूल के चेयरमैन कर्नल रवि चंदर से है. कर्नल रवि सब एरिया मुख्यालय में कर्नल जीएस के पद पर कार्यरत है. मुङो उन दोनों के संबंधों पर शक था, इसलिए अपनी पत्नी को स्कूल छोड़ने को कहा, लेकिन उसने स्कूल छोड़ने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को अस्पताल में मेरी नाइट ड्यूटी थी. इससे रात साढ़े सात बजे खाना खाने के क्रम में अपनी पत्नी को मोबाइल पर चोरी-छिपे बात करते हुए देखा तो संदेह और ज्यादा गहरा गया. लेकिन मैं खाना खाने के बाद अस्पताल चला गया. रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे वे अपने क्वार्टर पर पहुंचे तो पाया कि बाहर की लाइट बुझी हुई है. उन्होंने क्वार्टर के मुख्य द्वार को धक्का मारा, तो वह खुल गया. जब मैं अपने बेड रूम में पहुंचा, तो देखा कि मेरी पत्नी कर्नल रवि के साथ आपत्तिजनक स्थिति में है. मैंने अपने मोबाइल से फोटो खींच लिया. इस पर दोनों ने मेरे साथ मारपीट की और मोबाइल छीन लिया तथा कर्नल धमकी देकर भाग गया.

Next Article

Exit mobile version