बीमा भारती के पति का मामला

मंत्री के पति अवधेश मंडल की धमकी का मामलाकर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा किया काम संवाददाता, पूर्णियाबुधवार को प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने अंचल कार्यालय में घुस कर नाजिर अजय कुमार सिंह ,राजस्व कर्मचारी विनय कुमार मंडल तथा सुंदर ठाकुर से मारपीट की और सीओ को गोली मार देने की धमकी दे डाली थी. हालांकि, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

मंत्री के पति अवधेश मंडल की धमकी का मामलाकर्मचारियों ने काला बिल्ला लगा किया काम संवाददाता, पूर्णियाबुधवार को प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने अंचल कार्यालय में घुस कर नाजिर अजय कुमार सिंह ,राजस्व कर्मचारी विनय कुमार मंडल तथा सुंदर ठाकुर से मारपीट की और सीओ को गोली मार देने की धमकी दे डाली थी. हालांकि, भवानीपुर सीओ जान बचा कर भाग निकले. वहीं, अवधेश मंडल ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. इस मामले में शुक्रवार को कर्मचारियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. लोगों ने काला बिल्ला लगा कर काम किया. भवानीपुर थाने में दर्ज हुए तीन अलग-अलग मामले सीओ एवं प्रखंड प्रमुख के बीच हुए विवाद में भवानीपुर थाने में अलग-अलग तीन मामले दर्ज कराये गये. भवानीपुर के थानाध्यक्ष शैलेश पांडेय ने बताया कि पहले मामले का कांड संख्या-286/14 बीडीओ अवतुल्य कुमार आर्य द्वारा 11 दिसंबर के लिखित आवेदन पर दर्ज किया गया है, जिसमें धारा-147, 148, 149, 353 एवं 504 भादवि के तहत दर्ज कराया गया है. दूसरे मामले सीओ भवानीपुर अनिल कुमार के आवेदन पर कांड संख्या-287/14 दर्ज किया गया है, जिसमें धारा-147, 148, 149, 341, 327, 427, 353, 379, 504 एवं 506 भादवि के तहत दर्ज किया गया है. इस कांड में अवधेश मंडल सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है. तीसरा मामला राजस्व कर्मचारी श्याम सुंदर ठाकुर के आवेदन पर कांड संख्या-288/14 दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version