संतुलन व तालमेल का बेहतरीन प्रदर्शन

गया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार को छठी पासिंगआउट परेड हुई. इसकी पूर्व संध्या पर ओटीए के राज्यवर्द्धन स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया गया. इस मौके पर सेना के जवानों ने हैरत भरी कलाबाजियों से सबको बांधे रखा. इस मौके पर मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल अरुप राहा भी मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

गया. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) में शनिवार को छठी पासिंगआउट परेड हुई. इसकी पूर्व संध्या पर ओटीए के राज्यवर्द्धन स्टेडियम में शुक्रवार की शाम मल्टी एक्टिविटी डिसप्ले किया गया. इस मौके पर सेना के जवानों ने हैरत भरी कलाबाजियों से सबको बांधे रखा. इस मौके पर मुख्य अतिथि एयर चीफ मार्शल अरुप राहा भी मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत में तीन घुड़सवारों ने मुख्य अतिथि को स्टैंडिंग सैल्यूट किया. इसके बाद जवानों ने अपने करतब दिखाने शुरू किये. इंडियन एयरफोर्स की ‘सारंग’ टीम द्वारा हवा में हेलीकॉप्टर क्रॉस व हेलीकॉप्टर को सीधा खड़ा कर देने जैसे कारनामे पहली बार देख लोग हतप्रभ थे. इसके बाद आर्मी एडवेंचर की डेयरडेविल्स टीम की स्काइ डाइविंग देख कर भी लोग रोमांचित हो रहे थे.

Next Article

Exit mobile version