पहले ही निकालने पड़े चिट पुर्जे
– बीएन कॉलेज में शांतिपूर्ण रही एलएलबी की परीक्षासंवाददाता, पटना पटना विवि की एलएलबी की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा से पहले ही चेकिंग में छात्र-छात्राओं से चिट पुर्जे निकलवा लिये गये और पूरी परीक्षा के दौरान लॉ के कॉलेज के प्राचार्य प्रो राकेश वर्मा और बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद दोनों […]
– बीएन कॉलेज में शांतिपूर्ण रही एलएलबी की परीक्षासंवाददाता, पटना पटना विवि की एलएलबी की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण रही. परीक्षा से पहले ही चेकिंग में छात्र-छात्राओं से चिट पुर्जे निकलवा लिये गये और पूरी परीक्षा के दौरान लॉ के कॉलेज के प्राचार्य प्रो राकेश वर्मा और बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद दोनों परीक्षा की मॉनेटरिंग करते रहे. प्रो राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा से पहले ही चेकिंग में छात्र-छात्राओं से चिट पुर्जे निकलवा लिये गये थे. कड़ाई की वजह से हंगामे के आसार थे लेकिन छात्रों ने विरोध नहीं किया और शांतिपूर्वक पूरी परीक्षा दी. परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कदाचार करते नहीं पकड़ा गया और ना ही कोई किसी भी कारण से निष्कासित ही किया गया है. प्रो राकेश वर्मा ने कहा कि अगली परीक्षा अब 15 दिसंबर को होगी. परीक्षा शांतिपूर्ण रही. छात्रों को पहले ही हिदायत दे दी गई थी, इस वजह से कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. छात्रों ने भी सहयोग किया.