माउंट कार्मेल में नये नामांकन के लिए डाउन लोड कर भर सकते है आवेदन
– 70 सीटों के लिए ही निकलेगा आवेदनसंवाददाता, पटनाअभिभावकों की सुविधा के लिए पहली बार माउंट कार्मेल हाई स्कूल में नये नामांकन के लिए आवेदन फार्म स्कूल के वेबसाइट पर डाला गया है. अभिभावक आवेदन को वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे भर कर स्कूल में जमा कर सकते है. आवेदन फार्म जमा करने की तिथि […]
– 70 सीटों के लिए ही निकलेगा आवेदनसंवाददाता, पटनाअभिभावकों की सुविधा के लिए पहली बार माउंट कार्मेल हाई स्कूल में नये नामांकन के लिए आवेदन फार्म स्कूल के वेबसाइट पर डाला गया है. अभिभावक आवेदन को वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे भर कर स्कूल में जमा कर सकते है. आवेदन फार्म जमा करने की तिथि जनवरी के दूसरे सप्ताह में निकाला जायेगा. स्कूल ने 2014-15 सत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर से शुरू कर दी है. नामांकन के लिए अभिभावक आवेदन फार्म के लिए लंबी लाइन में लगना ना पड़े, इसके लिए स्कूल ने आवेदन फार्म को इस बार वेबसाइट पर डाल दिया है. आवेदन फार्म को डाउन लोड कर उसे भर कर स्कूल में जमा किया जा सकता है. 70 में 50 सीटों पर होगा जेनरल केटेगरी का नामांकनहर साल की तरह इस बार माउंट कॉर्मेल में नामांकन में 30 सीटें कम हो गयी है. हर साल 100 सीटों पर नामांकन लिया जाता था. इसमें 10 सीटें रिजर्व होती थी बांकी 90 सीटों पर जेनरल केटेगरी के बच्चों का नामांकन लिया जाता था. लेकिन इस बार स्कूल ने 70 सीटें की नामांकन के लिए निकाला है. इसमें 50 सीटें जेनरल केटेगरी के लिए और 20 सीटें क्रिश्चयन कम्यूनिटी के बच्चों के लिए रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा 20 आवेदन को वेटिंग लिस्ट में भी रखा जायेगा. माउंट कार्मेल हाई स्कूल में प्री-नर्सरी में नामांकन लिया जायेगा. ये सारी डॉक्यमेंट होगी जरूरतटोटल सीटें – 70 (जेनरल – 50, रिजर्व – 20)बच्चे की आयु – 30 मार्च 2015 को साढ़े तीन साल अप्लीकेशन फी और रजिस्ट्रेशन फी – 50 और 300 रुपया इन कागजातों की होगी जरूरत – जन्म प्रमाण पत्र – दो फोटोग्राफ (पासपोर्ट साइज का)- मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट