वाम दल 15 को मनायेंगे प्रतिरोध दिवस

संवाददाता,पटना 15 दिसंबर को वाम दल प्रतिरोध दिवस मनायेंगे. कारगिल चौक पर छह वाम दल एक मंच पर दिखेंगे. धरना का आयोजन नरेंद्र मोदी सरकार और कॉरपोरेट सांप्रदायिक ताकतों के दक्षिणपंथी हमले,महंगाई, बेरोजगारी और जनसुविधाओं में कटौती के विरोध में किया जा रहा है. धरना में सीपीआइ,सीपीएम,माले,फारवर्ड ब्लॉक, एसयूसीआइसी और आरएसपी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 AM

संवाददाता,पटना 15 दिसंबर को वाम दल प्रतिरोध दिवस मनायेंगे. कारगिल चौक पर छह वाम दल एक मंच पर दिखेंगे. धरना का आयोजन नरेंद्र मोदी सरकार और कॉरपोरेट सांप्रदायिक ताकतों के दक्षिणपंथी हमले,महंगाई, बेरोजगारी और जनसुविधाओं में कटौती के विरोध में किया जा रहा है. धरना में सीपीआइ,सीपीएम,माले,फारवर्ड ब्लॉक, एसयूसीआइसी और आरएसपी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. शुक्रवार को प्रतिरोध दिवस और धरना कार्यक्रम को ले कर भाकपा कार्यालय में सीपीआइएम, एसयूसीआइइ,सीपीआइ और भाकपा माले समेत अन्य दलों की बैठक हुई. बैठक में माले के राज्य सचिव कुणाल, केंद्रीय कमेटी के सदस्य केडी यादव,सीपीआइ के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह,राज्य परिषद सदस्य राम बाबू, सीपीआइएम के राज्य सचिव मंडल सदस्य सर्वोदय शर्मा और एसयूसीआइसी के राज्य सचिव शिव शंकर और सूर्यकर जीतेंद्र शमिल थे. वाम दल के नेताओं ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के सत्तासीन होते ही कॉरपोरेट सांप्रदायिक ताकतों द्वारा जनता पर दक्षिणपंथी हमले किये गये हैं. बिहार में जदयू सरकार भी हर मोरचे पर विफल रही है. बिहार में समाज का हर तबका आज आंदोलनरत है.

Next Article

Exit mobile version