कवायद ‘स्ट्रगल फार सरवाइवल’ से ज्यादा कुछ नहीं : टाइगर
पटना . भाजपा प्रवक्ता व विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि जनता परिवार के गठबंधन की कवायद ‘स्ट्रगल फॉर सरवाइवल’ है. इसे अस्तित्व बचाने की संघर्ष बताते हुए उन्होंने कहा कि इस विलय का इस बार राजनीतिक अवसान सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में मिली करारी हार से विचलित और […]
पटना . भाजपा प्रवक्ता व विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा है कि जनता परिवार के गठबंधन की कवायद ‘स्ट्रगल फॉर सरवाइवल’ है. इसे अस्तित्व बचाने की संघर्ष बताते हुए उन्होंने कहा कि इस विलय का इस बार राजनीतिक अवसान सुनिश्चित है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम में मिली करारी हार से विचलित और जनता द्वारा रिजेक्टेड ऐसे दलों का एक मात्र उद्देश्य जनता को भरमाने से अधिक नहीं है. उन्होंने कहा कि जनता परिवार नहीं बल्कि परिवारवाद करने वालों के पार्टी नेताओं का यह जुटान है.