अपलोड कर दी विवेकानंद की फोटो
बीएसएससी ने दी चेतावनी, बाज आये नहीं तो कार्रवाईसंवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटर व स्नातक स्तर की बहाली प्रक्रिया में आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एडिटिंग चल रही है. स्नातक स्तर के आवेदनों की 14 नवंबर से 14 दिसंबर व इंटर स्तरीय आवेदनों की 21 नवंबर से 30 दिसंबर तक ऑन लाइन एडिट […]
बीएसएससी ने दी चेतावनी, बाज आये नहीं तो कार्रवाईसंवाददाता, पटना बिहार कर्मचारी चयन आयोग के इंटर व स्नातक स्तर की बहाली प्रक्रिया में आवेदन पत्रों की ऑनलाइन एडिटिंग चल रही है. स्नातक स्तर के आवेदनों की 14 नवंबर से 14 दिसंबर व इंटर स्तरीय आवेदनों की 21 नवंबर से 30 दिसंबर तक ऑन लाइन एडिट की सुविधा छात्रों को दी गयी है, लेकिन इसमें कुछ छात्रों द्वारा अपनी फोटो की जगह महापुरुष या किसी दूसरे की तसवीर अपलोड की जा रही है. इसका खुलासा बीएसएससी ने किया है. एक अभ्यर्थी चंदन कुमार रजिस्ट्रेशन संख्या – 2200110283 ने विज्ञापन संख्या – 06060114 में अपने ऑन लाइन आवेदन में अपनी फोटो की जगह भारत के महापुरुष विवेकानंद का फोटो अपलोड कर दिया है. आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी किया है. आयोग के सचिव परमेश्वर राम ने इस संबंध में कहा है कि जो छात्र इस तरह की कार्रवाई किये हैं और कर रहे हैं वे अपने ऑनलाइन आवेदन में इसे सुधार कर लें, नहीं तो ना केवल ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया जायेगा, बल्कि आयोग इनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी करेगा. अभ्यर्थियों के लिए यह अंतिम मौका होगा.