वेतनमान वर्ष मनायेंगे शिक्षक
संवाददाता,पटनानियोजित शिक्षक न्याय मोरचा व वित्तरहित शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से वेतनमान यात्रा के पहले चरण पूरा कर लौटने का स्वागत किया गया. संघ के मुख्य संरक्षक संजीव श्याम सिंह ने बताया कि छपरा,सीवान,गोपालगंज एवं पश्चिमी चंपारण के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित नियोजित शिक्षक एवं वित्तरहित शिक्षक अधिकार,रक्षा एवं सम्मान सम्मेलन 22 फरवरी को […]
संवाददाता,पटनानियोजित शिक्षक न्याय मोरचा व वित्तरहित शिक्षक संघर्ष समिति की ओर से वेतनमान यात्रा के पहले चरण पूरा कर लौटने का स्वागत किया गया. संघ के मुख्य संरक्षक संजीव श्याम सिंह ने बताया कि छपरा,सीवान,गोपालगंज एवं पश्चिमी चंपारण के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित नियोजित शिक्षक एवं वित्तरहित शिक्षक अधिकार,रक्षा एवं सम्मान सम्मेलन 22 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. इसके लिए सभी जिलों के प्राथमिक,मध्य,माध्यमिक,उच्चतर माध्यमिक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों का उत्साह देखने को मिल रहा है. इन जिलों के हजारों शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लेने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि 2015 को वेतनमान वर्ष के रूप में घोषित किया जायेगा. इसके लिए राजनीतिक फैसला कराने का संकल्प लिया गया है. साथ ही वेतनमान यात्रा का दूसरा चरण 14 दिसंबर से शुरू होगा, जो शिवहर होते हुए सीतामढ़ी जायेगा.