16 को कैंडल मार्च निकालेंगे बैंककर्मी
पटना. बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की बैठक में आंदोलनों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई. बिहार इकाई के उप महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आइबीए द्वारा बैंककर्मियों के मांगों पर कोई निष्कर्ष न निकलने […]
पटना. बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन, बिहार इकाई की बैठक में आंदोलनों को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक हुई. बिहार इकाई के उप महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आइबीए द्वारा बैंककर्मियों के मांगों पर कोई निष्कर्ष न निकलने के कारण आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा. सभी प्रदेशों के राजधानी व प्रमुख शहरों के बैंककर्मी 16 दिसंबर को कैंडिल मार्च, 10 जनवरी, 2015 को मानव शृंखला व 19 जनवरी, 2015 को महिला बैंककर्मी रैली निकाल कर वेतन विसंगति के खिलाफ शुरू किये गये आंदोलन को सफल बनायेगी. बैठक में भारत भूषण, विनय कुमार मिश्रा, ठाकुर अरुण कुमार सिन्हा, गणेश पांडे, प्रियंका कुमारी, मंजुषा मुकुंद आदि उपस्थित थे.