दरभंगा हाउस में भिड़े मास कॉम के छात्र
पटना . पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में एमजेएमसी के दो छात्र आपस में उलझ गये और देखते ही देखते वहां जोरदार मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक छात्र आलोक बुरी तरह से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार क्लास समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं किसी छात्र का जन्म दिन मना रहे […]
पटना . पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में एमजेएमसी के दो छात्र आपस में उलझ गये और देखते ही देखते वहां जोरदार मारपीट शुरू हो गई. मारपीट में एक छात्र आलोक बुरी तरह से घायल हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार क्लास समाप्त होने के बाद छात्र-छात्राएं किसी छात्र का जन्म दिन मना रहे थे और केक खाने-खिलाने को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद दो छात्र आपस में भीड़ गये और कुछ छात्रों ने मिल कर एक छात्र की पिटाई कर दी. हंगामा सुन कर वहां विभागाध्यक्ष प्रो सुरेंद्र स्निग्ध पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने अविलंब क्लास को स्थगित कर दिया.