स्थापना दिवस पर बच्चों ने दिखाया जलवा
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाबच्चों के परफॉर्मेंस पर जमकर बजी तालियांकालिदास रंगालय में हुआ आयोजनएसपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की स्थापना दिवस पर अपने रंगारंग परफॉर्मेंस के दम पर बच्चों ने खूब वाह वाही लूटी. मौका था स्कूल के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का. इससे पहले कालिदास रंगालय में आयोजित इस प्रोग्राम का उद्घाटन […]
लाइफ रिपोर्टर @ पटनाबच्चों के परफॉर्मेंस पर जमकर बजी तालियांकालिदास रंगालय में हुआ आयोजनएसपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल की स्थापना दिवस पर अपने रंगारंग परफॉर्मेंस के दम पर बच्चों ने खूब वाह वाही लूटी. मौका था स्कूल के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम का. इससे पहले कालिदास रंगालय में आयोजित इस प्रोग्राम का उद्घाटन नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी और पीयू के प्रोफेसर एवं मिथिला यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉक्टर जेपी सिंह ने किया. कार्यक्रम में क्लास फोर की स्टूडेंट गुनगुन ने कथक नृत्य का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बारे में बताते हुए प्रियंका कुमारी ने कहा कि सीबीएसइ से मान्यता प्राप्त करने के लिए बिहटा के पास तीन एकड़ जमीन लिया गया है. सभा के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा व चिकित्सा का दुरूस्त होना आवश्यक है लेकिन आज दोनों में ही कई तरह की विसंगतियां घुस गयी है. इस मौके पर प्राचार्या अलका सिन्हा ने बच्चों का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम में स्कूल के सभी टीचर्स और बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद थे.