70 दिनों की छुट्टी होगी केंद्रीय विद्यालय में
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2015-16 सत्र के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. केवीएस ने रिजन वाइज छुट्टी की तिथि घोषित की है. पटना रिजन के साथ देश के 15 रिजन में इस बार विंटर की छुट्टी 20 दिनों के लिए दी जायेगी. 24 दिसंबर से 12 जनवरी 2016 तक […]
संवाददाता, पटनाकेंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से 2015-16 सत्र के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. केवीएस ने रिजन वाइज छुट्टी की तिथि घोषित की है. पटना रिजन के साथ देश के 15 रिजन में इस बार विंटर की छुट्टी 20 दिनों के लिए दी जायेगी. 24 दिसंबर से 12 जनवरी 2016 तक विंटर वैकेशन स्कूलों में होगा. इसके अलावा समर वैकेशन 13 मई से 21 जून 2015 तक दिया जायेगा. वहीं दशहरा को लेकर छुट्टी 10 अक्तूबर से 27 अक्तूबर 2015 तक दी जायेगी.