प्रभात खबर का मुफ्त हेल्थ कैंप आज

संवाददाता, पटना आधुनिक जीवन की भाग-दौड़, खान-पान की अनियमितता, भावनात्मक दबाव व प्राकृतिक समस्याओं ने शरीर पर जो कुप्रभाव डाले हैं, उसके कारण अनेक रोगों ने मानव जीवन की मुश्किलों को बढ़ाया है. इसको देखते हुए प्रभात खबर अपने सुधी पाठकों के लिए समय-समय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 8:02 PM

संवाददाता, पटना आधुनिक जीवन की भाग-दौड़, खान-पान की अनियमितता, भावनात्मक दबाव व प्राकृतिक समस्याओं ने शरीर पर जो कुप्रभाव डाले हैं, उसके कारण अनेक रोगों ने मानव जीवन की मुश्किलों को बढ़ाया है. इसको देखते हुए प्रभात खबर अपने सुधी पाठकों के लिए समय-समय पर नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करता आ रहा है. इसी कड़ी में रविवार की सुबह 10 बजे से खजांची रोड स्थित अनुपमा हॉस्पिटल में नि:शुल्क जांच शिविर लगेगा. शिविर में जेनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आलोक अभिजीत, जेनरल फिजिशियन डॉ ज्योति रंजन पांडेय, ऑर्थो सर्जन डॉ मो अकरम, डेंटल सर्जन डॉ संजय व फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी मौजूद रहेंगे. ये डॉक्टर ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, इसीजी, एचबी आदि की नि:शुल्क जांच करेंगे. इसके साथ ही कोई भी ब्लड जांच बाजार से 40 प्रतिशत कम दर पर की जायेगी. सुबह दस बजे से 12 बजे तक मरीजों की जांच होगी. स्थान : अनुपमा हॉस्पिटल, खजांची रोड, दरभंगा हाउस के पाससमय : सुबह 9.30 से 12 बजे तक ये डॉक्टर रहेंगे मौजूद : जेनरल लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आलोक अभिजीत, जेनरल फिजिशियन डॉ ज्योति रंजन पांडेय, ऑर्थो सर्जन डॉ मो अकरम, डेंटल सर्जन डॉ संजय व फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वीइनकी होगी जांच : ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, इसीजी, डेंटल, थायरॉयड, आंख, आर्थोपेडिक व जेनरल सर्जरी.

Next Article

Exit mobile version