ट्रक के धक्के से गयी महिला की जान
फुलवारीशरीफ: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर मां की मौत हो गयी और बेटा जख्मी हो गया. यह घटना गुरुवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना के छेदी टोला में हुई. जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना के कटका करीमपुर निवासी मो मुश्ताकीम का 22 वर्षीय पुत्र मो शदाब मां इशरत […]
फुलवारीशरीफ: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल डाला, जिससे घटनास्थल पर मां की मौत हो गयी और बेटा जख्मी हो गया. यह घटना गुरुवार की सुबह फुलवारीशरीफ थाना के छेदी टोला में हुई.
जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना के कटका करीमपुर निवासी मो मुश्ताकीम का 22 वर्षीय पुत्र मो शदाब मां इशरत जहां (40 वर्ष) को बाइक पर बैठा कर इसापुर, फुलवारीशरीफ किसी रिश्तेदार के यहां आ रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ट्रैक्टर पलटने से चालक मरा
वहीं मसौढ़ी में पुनपुन थाने के श्रीपालपुर गांव के पास गुरुवार को ईंट से लदा ट्रैक्टर असंतुलित हो पलट गयी, जिससे दब कर चालक (35 वर्ष) मुनारिक पासवान की मौत हो गयी. घटना के विषय में बताया जाता है कि ट्रैक्टर श्रीपालपुर स्थित भट्ठे से ईंट लाद कर जा रहा था. इसी बीच कुछ दूरी पर ट्रैक्टर पलट गया. बताया जाता है कि चालक पुनपुन थानांतर्गत अलाउद्धीचक गांव का मुनारिक पासवान था. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.