पटना सिटी: प्रगतिशील किसान परिवार की बैठक गौरीदास की भट्टी स्थित कुशवाहा हितकारिणी पंचित बैठक में लक्ष्मण मेहता की अध्यक्षता व ललित मोहन उर्फ मुन्ना मेहता के संचालन में हुई. इसमें प्याज की तैयार फसल के बरबाद होने पर राहत व मुआवजा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व कृषि मंत्री से मिल पीड़ा सुनाने का निर्णय लिया गया.
खेत में लगे प्याज की फसल बरबाद होने से परेशान किसानों को सब्सिडी में खाद-बीज व कीटनाशक दवा भी नहीं मिलती, तब सात माह तक पंपिंग सेट रखनेवाले किसानों को पटवन के लिए उपलब्ध करायी जानेवाली केरोसिन की सुविधा भी बंद है. हताश निराश किसान प्याज बच चुके बीस फीसदी फसल को ही बचाने की कवायद कर रहे हैं.
किसानों की मानें तो मई माह में हुई बारिश से करीब 50 से 55 लाख टन प्याज की फसल को नुकसान जल्ला में हुआ. किसानों ने बताया कि कुल फसल का महज बीस फीसदी हिस्सा ही किसान बचा पाये.बैठक में परिवार के अध्यक्ष सुखदेव सिंह, मंत्री दिवंकर प्रसाद, प्रमोद कुशवाहा, रामानंद महतो उर्फ रामा जी, पारसनाथ मेहता, गौरी शंकर महतो समेत अन्य उपस्थित थे.