बिहटा की खबर… / पेज 6
गरीबों में बांटे गये कंबलबिहटा . मानव जीवन का सबसे अनमोल धन गरीबों की सहायता करना है. यह बात शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने बिहटा के नेउरी स्थित मंदिर परिसर में लखिया मंदिर प्रबंध समिति के बैनर तले कंबल वितरण समारोह में कही. कार्यक्रम में दो सौ गरीबों के बीच […]
गरीबों में बांटे गये कंबलबिहटा . मानव जीवन का सबसे अनमोल धन गरीबों की सहायता करना है. यह बात शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजीत कुमार सिंह ने बिहटा के नेउरी स्थित मंदिर परिसर में लखिया मंदिर प्रबंध समिति के बैनर तले कंबल वितरण समारोह में कही. कार्यक्रम में दो सौ गरीबों के बीच कंबल वितरित किया गया. मौके पर प्रदेश क्र ीड़ा मंच के उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, मुखिया मदनधारी सिंह, भूषण शर्मा, पूर्व प्रखंड प्रमुख अजय कुमार यादव, ललन शर्मा , राजेश कुमार, कौशल किशोर सिंह, जलेश्वर शर्मा, मंटू पांडेय,भूटाल कुमार, कृष्ण प्रसाद, अभिनीत कुमार आदि मौजूद थे. संचालन रवींद्र कुमार राज ने धन्यवाद ज्ञापन भूषण शर्मा ने किया.