इंदिरा आवास योजना का नाम बदलना दुर्भाग्यपूर्ण : कांग्रेस

पटना. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को मिलनेवाली इंदिरा आवास के कोटे में कटौती कर बिहार के गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. ये बातें कांग्रेस के विधान पार्षद रामचंद्र भारती व वरिष्ठ नेता डॉ विनोद शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई अपनी सोच नहीं है. इसलिए इंदिरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 9:02 PM

पटना. केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों को मिलनेवाली इंदिरा आवास के कोटे में कटौती कर बिहार के गरीबों के साथ अन्याय कर रही है. ये बातें कांग्रेस के विधान पार्षद रामचंद्र भारती व वरिष्ठ नेता डॉ विनोद शर्मा ने कही. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई अपनी सोच नहीं है. इसलिए इंदिरा आवास योजना व राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना का नाम बंद कर देश की जनता को धोखा देना चाहती है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम पर चल रहे योजनाओं का नाम बदलना भाजपा की घृणित मानसिकता का परिचायक है. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्ववाली सरकार ने पूरे देश में मिलनेवाली इंदिरा आवास के कोटे में 25 फीसदी राशि बिहार को आवंटित किया था. इस वजह से बड़ी संख्या में बेघरों को घर मिलना शुरू हो गया था.

Next Article

Exit mobile version