भू-माफियों के इशारे पर नगर आयुक्त सस्पेंड : प्रेम
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि भू-माफियाओं के इशारे पर कुलदीप नारायण को निलंबित किया गया है. उन्होंने इसे तानाशाही निर्णय बताते हुए नारायण को सस्पेंड करने की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की वर्तमान सरकार लंबे समय से पटना नगर निगम को भंग करने की […]
पटना. पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि भू-माफियाओं के इशारे पर कुलदीप नारायण को निलंबित किया गया है. उन्होंने इसे तानाशाही निर्णय बताते हुए नारायण को सस्पेंड करने की कार्रवाई को असंवैधानिक बताया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की वर्तमान सरकार लंबे समय से पटना नगर निगम को भंग करने की कोशिश में लगी हुई है. इसी के परिणाम स्वरूप नगर आयुक्त को सस्पेंड किया गया है. डॉ कुमार ने सरकार पर आरोप लगाया है कि राज्य में ईमानदार व कर्मठ अधिकारियों को काम करने देना नहीं चाहती है. पटना नगर आयुक्त कुलदीप नारायण एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी को सरकार ने सस्पेंड कर लोकतंत्र में अपनी तानाशाही का परिचय दिया है. जिसका विरोध भाजपा करती रहेगी. उन्होंने कहा है कि नगर आयुक्त को जान का खतरा भी हैं, उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा की मांग भी की है. इसी दौरान उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.