लापता एरिया मैनेजर का अब तक पता नहीं
– शास्त्री नगर थाना पहुंच एसएसपी ने आरोपित से की पूछताछ – अपहरण होने का अभी तक नहीं मिला है साक्ष्य : एसएसपी संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में किरायेदार के रूप में रहनेवाले सैल्यूड दवा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर हेमंत कुमार सिंह के गायब होने के मामले में पुलिस ने […]
– शास्त्री नगर थाना पहुंच एसएसपी ने आरोपित से की पूछताछ – अपहरण होने का अभी तक नहीं मिला है साक्ष्य : एसएसपी संवाददाता, पटना शास्त्री नगर थाने के पटेल नगर में किरायेदार के रूप में रहनेवाले सैल्यूड दवा कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर हेमंत कुमार सिंह के गायब होने के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए रुपम को हिरासत में लिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को एसएसपी जितेंद्र राणा शास्त्री नगर थाना पहुंचे और रुपम से पूछताछ की. पूछताछ में रुपम ने हेमंत के साथ व्यावसायिक संबंध को स्वीकार, लेकिन गायब करने की बात से इनकार कर दिया. एसएसपी ने उससे एक घंटे तक पूछताछ की, लेकिन गायब करने से संबंधित कोई भी साक्ष्य पुलिस को नहीं मिला है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों की संलिप्तता फिलहाल सामने नहीं आयी है.इधर हेमंत की बरामदगी नहीं होने से उनके परिजन अनजाने भय से आशंकित है. वे बार-बार थाना जा रहे हैं और पुलिस की आगे की कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं. मालूम हो कि 10 दिसंबर की सुबह साढ़े छह बजे हेमंत अपने पटेल नगर स्थित घर से निकले थे और फिर वापस नहीं लौटे. घर से निकलने के तीन घंटे बाद ही उनका मोबाइल ऑफ हो गया था. गुरुवार को दिन भर उनकी खोजबीन की गयी, जानकारी नहीं मिलने पर उसी दिन शास्त्री नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. बाद में 12 दिसंबर को शिवपुरी पंजाबी कॉलोनी के रहनेवाले डब्बू, रुपम व रोहित पर साजिश कर पति को गायब करने का आरोप उनकी पत्नी प्रियंका सिंह ने लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया.