आज से शिल्पोत्सव शुरू, विधिवत उद्घाटन सोमवार को

पटना. कला को बेहतर स्थान देने के लिए शुरू हुए शिल्पोत्सव का आयोजन आज से हो रहा है. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा यह तीसरे शिल्पोत्सव का आयोजन होगा. संस्थान के उप विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा बताते हैं कि शिल्पोत्सव आज से शुरू है, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को होगा. इस मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:03 PM

पटना. कला को बेहतर स्थान देने के लिए शुरू हुए शिल्पोत्सव का आयोजन आज से हो रहा है. उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान द्वारा यह तीसरे शिल्पोत्सव का आयोजन होगा. संस्थान के उप विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा बताते हैं कि शिल्पोत्सव आज से शुरू है, लेकिन इसका विधिवत उद्घाटन सोमवार को होगा. इस मौके पर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव रवि मित्तल अतिथि के रूप में होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उद्योग निदेशक शैलेश ठाकुर करेंगे. इसके साथ ही शाम 5 बजे उद्घाटन के बाद हास्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन होगा. इस सम्मेलन में कवि के रूप में पद्मश्री रवींद्र राजहंस, राज कुमार प्रेमी, बलभद्र कल्याण मौजूद होंगे. शिल्पोत्सव में राज्य के बाहर से 15 कलाकार, बिहार के 20 कलाकार आ चुके हैं. 100 दुकानें सज चुकी हैं, जिसमें 60 हैंडिक्राफ्ट के और 40 हैंडलुम के स्टॉल्स हैं. इस साल 280 कलाकार राज्य पुरस्कार प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. इनमें 20 कलाकारों का चयन होगा. इन सभी कलाकारों को संस्थान परिसर में अपने कला को बनाते भी देखा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version